IPL 2023 Auction

IPL 2023 के Auction टीम इंडिया से बाहर किए गए दो खिलाड़ी दोनों में से एक होगा मालामाल. इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है.अब देखना यह होगा दोनों खिलाडियों में से कौन होगा IPL 2023 के मैच से बाहर,

IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023 (इंडियन प्रीमियर लीग) के लिए BCCI ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली हैं. आईपीएल में भाग लेने वाले कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का 23 दिसंबर को कोच्चि में फैसला होने जा रहा है.

इस आईपीएल के ऑक्शन में 273 भारतीय खिलाड़ी होंगे और 132 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे. खास बात ये है कि इस ऑक्शन 405 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ 2 ही भारतीय ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है. 

2 भारतीय खिलाड़ी की बेस प्राइस होगी 1 करोड़

23 दिसम्बर को होने वाले IPL ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 87 स्लॉट ही बाकी हैं, यानी की सभी 10 टीमों को मिलाकर 87 खिलाड़ियों खरीदने हैं.

इस बार सबसे सबसे ज्यादा महंगे 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में कुल 19 खिलाड़ी शामिल हैं, और ये 19 खिलाड़ी सभी विदेशी हैं.

इसके बाद 1.5 करोड़ की बेस प्राइस में 11 खिलाड़ी शामिल हैं और 1 करोड़ के बेस प्राइस में 20 खिलाड़ियों के नाम दर्ज किय है. इन 20 खिलाडीयों में से भारत के 2 खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं.

ये दो भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे हैं. दुसरे शब्दों में कहें तो दोनों में से जिस भी खिलाड़ी पर बोली लगेगी उसका करोड़पति बनना तय है.

पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल कप्तान मिली थी जगह 

पंजाब किंग्स द्वारा मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाया. मयंक अग्रवाल की टीम कप्तानी करने में सफल नहीं रही, इसी कारण उनकी जगह अब अगले सीजन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लेंगे.

अब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह शिखर धवन कप्तानी करेंगे मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक के कुल टेस्ट मैच खेले गए है की संख्या 21 है. मयंक अग्रवाल के नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज किये है. लेकिन मयंक को इस वर्ष की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ मयंक अग्रवाल को आखिरी बार मैच में खेलने के लिए टीम में जगह दी गई थी.

वहीं, 2020 से की बात करें तो मयंक अग्रवाल वनडे टीम के भाग में शामिल नहीं हो पाए थे. 

2021 में खेला मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए आखिरी मैच

मनीष पांडे को ख़राब खेल खेलने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. पिछले आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे मनीष पाण्डेय, टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं मनीष पाण्डेय, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. उन्होंने भारत के प्रति अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में खेला था.

Latest News


देश दुनिया की लेटेस्ट न्यूज़ का अपडेट पाने के हमारे साथ बने रहें सिर्फ jkstvnews.com पर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *