जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा इस्तीफा देंगे:- एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बतादे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) में संभावित फूट और आंतरिक असंतोष से बचने के लिए लिया है।

आपको बतादे जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक, इशिबा का यह कदम हाल ही में हुए जुलाई चुनावों के नतीजों से जुड़ा है। इन चुनावों में एलडीपी-नीत गठबंधन को ऊपरी सदन में बहुमत गंवाना पड़ा था।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इशिबा का इस्तीफा जापान की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है और एलडीपी की अंदरूनी स्थिति को और चुनौतीपूर्ण बना देगा।

यह भी पड़े:- Punjab Floods: फसलों पर संकट, घर उजड़े, लोग बेघर – जमीनी हालात ने बढ़ाई चिंता

हालांकि, उनकी जगह कौन संभालेगा, इस पर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पार्टी के भीतर अगले नेता को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

(JKS TV NEWS इनपुट के साथ)

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है। ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।