लखनऊ प्रेमी संग मिलकर मासूम बेटी की हत्या:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छह साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। यह वारदात महज एक साजिश थी—जिसका मकसद था अपने पति को हत्या के झूठे आरोप में फंसाना। आरोपी महिला रोशनी खान और उसका प्रेमी उदित अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। आईये चलते है पूरी घटना की और आखिर महज की चाल किया थी

शादी के 10 साल बाद टूटा रिश्ता, शुरू हुआ विवादों का दौर
लखनऊ के कैसरबाग इलाके में रहने वाले शाहरुख खान की शादी करीब 10 साल पहले रोशनी से हुई थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता शादी तक पहुंचा। शादी के कुछ वर्षों तक सब कुछ सामान्य रहा और इस बीच उनकी एक बेटी भी हुई। लेकिन वक्त के साथ रिश्तों में दरार आ गई और झगड़े बढ़ने लगे।

डांस क्लब में मिली नई ‘नजदीकियां’
रोशनी को डांस का शौक था और वह अक्सर क्लबों में डांस करने जाती थी। उन्हें बोहोत लोग डांसर के नाम से भी जानते थे इसी दौरान उसकी मुलाकात उदित नामक युवक से हुई। दोनों के बीच संबंध बढ़ते गए और अंततः रोशनी ने शाहरुख को छोड़कर उदित के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। बेटी सोना भी मां के साथ ही रह रही थी।

पति और ससुरालवालों पर लगाए झूठे आरोप
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रोशनी पहले भी अपने पति शाहरुख और उसके परिजनों पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। उसने जेठ, सास और दोनों ननदों पर मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल तक भिजवा दिया था। यहां तक कि शाहरुख को भी वह अपने ही घर से बाहर निकाल चुकी थी।

हत्या की रची गई खौफनाक साजिश
घटना वाले दिन यानी सोमवार रात शाहरुख अपनी बेटी से मिलने के लिए फ्लैट पर गया था। वहां रोशनी से कहासुनी हुई और शाहरुख वापस लौट गया। उसी रात रोशनी ने गुस्से में आकर बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को सूचना भी उसने करीब 36 घंटे बाद दी, ताकि वह पति को हत्या के आरोप में फंसा सके।

पुलिस ने खोली साजिश की परतें
रोशनी की तहरीर पर पुलिस ने शाहरुख के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब कई विरोधाभास सामने आए, तो पुलिस ने शक के आधार पर रोशनी और उसके प्रेमी उदित से पूछताछ शुरू की।

प्रारंभिक जांच में ही स्पष्ट हो गया था कि रोशनी और शाहरुख के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। सख्ती से पूछताछ करने पर रोशनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं उदित ने भी पूरी सच्चाई उगल दी।
36 घंटे तक घर में सड़ता रहा मासूम का शव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि बच्ची की हत्या रविवार को ही कर दी गई थी, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मंगलवार को दी गई। इस दौरान शव घर में ही पड़ा रहा, लेकिन रोशनी ने किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पश्चिमी लखनऊ के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, मामले में सभी साक्ष्यों की पुष्टि हो चुकी है। हत्या में इस्तेमाल की गई साजिश, घटनाक्रम और आरोपियों की भूमिका को लेकर पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। रोशनी और उदित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
यदि आप Breaking News In Hindi, Latest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ:EditEdit