मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा:- दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बीती रात एक बड़ा ही गंभीर और दुख भरा हादसा हो गया, जहां एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत को चंद सेकंड्स में जमींदोज होते हुए साफ देखा जा सकता है।

मुस्घतफाबाद की यह घटना दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार की गली नंबर 1 की है। पुलिस को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे इमारत ढहने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि यह इमारत तहसीन पुत्र यासीन की थी, और हादसे के समय इसमें करीब 22 लोग मौजूद थे।
“घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव एजेंसियां मौके पर सक्रिय हो गईं। एनडीआरएफ, दमकल विभाग और एम्बुलेंस की टीमों ने तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। फिलहाल राहत कार्य तेज़ी से जारी है और दर्जन भर लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका बनी हुई है।”

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने जानकारी दी कि जैसे ही सूचना मिली, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं।
यह भी पड़े :- जल्दबाज़ी में जंगल उजाड़ डाला! सुप्रीम कोर्ट की तेलंगाना सरकार को दो टूक – पेड़ भी इंसाफ़ मांग रहे हैं!”
मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। एक पीड़ित शहजाद अहमद ने बताया कि हादसे में उनके दो भतीजों की मौत हो गई है, जबकि उनकी बहन, बहनोई और भतीजी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
फिलहाल मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।