भाजपा प्रत्याशी पर लगा शराब एवं पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप:- MCD Election 2022 नरेला विधानसभा के वार्ड नंबर 2 में स्वतंत्रता नगर इलाके में स्थित भारत माता मंदिर के अंदर अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब की पेटियां व बीजेपी प्रत्याशी के चुनावी सामग्री बरामद हुई जानकारी के मुताबिक 3 दिन से मंदिर के अंदर अवैध रूप से शराब बांटने की सूचना आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को मिल रही थी की शराब बाटी जा रही हैं

भाजपा प्रत्याशी पर लगा शराब एवं पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप:- MCD Election 2022
मतदान से पहले बटी शराब

हालांकि चुनावी प्रचार प्रसार बंद है और आचार संहिता लगी हुई है फिर भी शराब का बाटना प्रशासन पर कई सवाल खड़े करता है सूचना पाते ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी स्वतंत्र नगर में स्थित भारत माता मंदिर में पहुंचे और मौके पर शराब बांटने के आरोप में पुजारी को पुलिस ने हिरासत में लिया । वही उनके पास से कई शराब की पेटियां और भाजपा प्रत्याशी विनोद भारद्वाज के चुनावी प्रचार सामग्री जैसे झंडे , पंपलेट , वोटर लिस्ट अन्य कई प्रकार के कागज़ात भी जप्त किए गए

AAP प्रत्याशी की सूचना के बाद मंदिर का पुजारी पुलिस की हिरासत में

इस बात की सूचना जैसे ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने भारत माता मंदिर के पुजारी को हिरासत में लिया और मौके से शराब की वीडियो समेत चुनाव प्रचार सामग्री जप्त कर पुजारी को पूछताछ के लिए नरेला थाना ले जाया गया । जिसको देखते हुए भाजपा प्रत्याशी विनोद भारद्वाज पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सत्ता के नशे में चूर प्रत्याशियों को अब अपना वोट बैंक बटोरने के लिए अवैध रूप से शराब व पैसे बांटने मैं धर्म स्थलों को भी नहीं छोड़ा जा रहा।

भारत माता मंदिर का पुजारी हिरासत में

धर्म स्थलों पर अवैध रूप से चुनाव से पहले शराब व पैसा बांटने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत माता मंदिर से जो शराब की पेटियां और बीजेपी प्रत्याशी विनोद भारद्वाज के झंडे पंपलेट चुनाव सामग्री प्राप्त हुई हैं इसकी जांच ठीक से हो पाएगी सामग्री भाजपा की ही थी या फिर कोई राजनीतिक षडयंत्र है भाजपा प्रत्याशी को उलझाने के लिए मंदिर के अंदर अवैध रूप से शराब बांटने व चुनाव प्रचार सामग्री मिलना और उसके साथ मतदाताओं की वोटर लिस्ट प्राप्त होना कहीं ऐसा तो नही मतदान के लिए लोगों को पैसा और शराब देकर खरीदने की कोशिश करने का प्रयास तो नही किया जा रहा

अगर ऐसा जांच में पाया जाता चाहें वो भाजपा का प्रत्त्याशी हो या किसी और अन्य पार्टी का प्रत्त्याशी उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए इसका निर्णय चुनाव आयोग लेता है तो संविधान और कानून की बड़ी जीत होगी।

Follow us on

latest news in hindi – विदेशी स्टूडेंट को छेड़ने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *