दलाई लामा पर भारत सरकार का रुख:- भारत सरकार ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा हाल में दिए गए बयान से खुद को अलग कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सरकार धर्म और आस्था से जुड़े विषयों पर कोई आधिकारिक स्थिति नहीं लेती।

रिजिजू ने दी थी अपनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा था कि “दलाई लामा के अनुयायी यही चाहते हैं कि उनके उत्तराधिकारी को लेकर फैसला दलाई लामा स्वयं लें।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि यह टिप्पणी उनकी व्यक्तिगत राय है और इसका सरकार की आधिकारिक नीति से कोई संबंध नहीं है।
रिजिजू ने कहा कि “दलाई लामा एक महान आध्यात्मिक गुरु हैं और हम सबको उन पर पूरा विश्वास है। अगला दलाई लामा कौन होगा, यह फैसला उन्हीं को करना चाहिए। मैं किसी राजनीतिक या कूटनीतिक हैसियत से नहीं, बल्कि एक श्रद्धालु के रूप में यह बात कह रहा हूं।”
विदेश मंत्रालय की स्पष्टता
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले में कहा, “हमने दलाई लामा द्वारा दिए गए बयानों की खबरें देखी हैं। भारत सरकार धर्म और आस्था से जुड़े मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती और न ही कोई आधिकारिक स्थिति अपनाती है। भारत ने हमेशा धर्म की स्वतंत्रता का समर्थन किया है और आगे भी करता रहेगा।”
दलाई लामा का रुख
दलाई लामा ने अपने बयान में कहा है कि उनके पुनर्जन्म को मान्यता देने का अधिकार केवल “गदेन फोडरंग ट्रस्ट” को है। उन्होंने दोहराया कि इस निर्णय में किसी बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब उनके 90वें जन्मदिवस की तैयारियां जोरों पर हैं।
यह भी पड़े:- Tariff Talks: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति, कृषि और ऑटो सेक्टर पर जारी है बातचीत
चीन की प्रतिक्रिया
दलाई लामा के इस बयान पर चीन की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि तिब्बती बौद्ध परंपरा में पुनर्जन्म की प्रक्रिया राज्य की मंजूरी और ‘स्वर्ण कलश प्रणाली’ के तहत होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धार्मिक मामलों पर चीन का स्पष्ट प्रशासनिक ढांचा है और वही लागू रहेगा।
जन्मदिवस समारोह की तैयारियां
दलाई लामा का 90वां जन्मदिन नजदीक है, जिसे लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खास तैयारियां चल रही हैं। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर जैसे प्रमुख लोग भी हिस्सा लेंगे।