दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:- आज एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में बम धमकी की घटनाएं लगातार तीसरे दिन सामने आई हैं। मंगलवार को दिल्ली के कम से कम पांच स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। पिछले तीन दिनों में इस तरह की धमकियों का कुल आंकड़ा 10 स्कूलों और एक कॉलेज तक पहुंच चुका है। अपने बच्चो को लेकर अभिभावक बोहोत पेरशान है और पुलिस प्रशासन की जाँच जारी है

आज जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं। ईमेल मिलते ही संबंधित स्कूलों में सुरक्षा एजेंसियां, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और साइबर विशेषज्ञों की टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पूर्व में भी मिले हैं धमकी भरे ईमेल

इससे पहले सोमवार को सेंट स्टीफन कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) और छावला स्थित सेंट थॉमस स्कूल को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिनमें आरडीएक्स और आईईडी रखे जाने की बात कही गई थी। इन ईमेलों की सूचना मिलते ही स्कूल-कॉलेज को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि किसी प्रकार का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है और जाँच पूरी तरह से जारी है

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस स्कूल और कॉलेज को मिल रही बम की धमकियों की पुलिस गंभीरता से जाँच में जुटी है । पुलिस का मानना है कि ईमेल प्रॉक्सी सर्वर के ज़रिए भेजे जा रहे हैं ताकि भेजने वाले की पहचान न हो सके। साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत हो सकती है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।

यह भी पड़े:- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू: 8 प्रमुख विधेयक पेश करने की तैयारी, हंगामे के आसार

केजरीवाल का भाजपा सरकार पर हमला

धमकी की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“लगातार तीसरे दिन दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेकिन न तो गृह मंत्री अमित शाह को कोई चिंता है और न ही दिल्ली की चार-चार इंजन वाली भाजपा सरकारों को। भाजपा दिल्ली को जंगलराज में झोंकना चाहती है।”

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और साइबर एक्सपर्ट्स की टीम पूरी सतर्कता के साथ हर धमकी को गंभीरता से ले रही है। स्कूलों को फिलहाल खाली करा कर आवश्यक सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। हालांकि अब तक सभी धमकियां झूठी (हॉक्स) साबित हुई हैं, लेकिन राजधानी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ रही है।