Delhi NCR में मूसलाधार बारिश का असर:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार तड़के हुई भारी बारिश ने मौसम को तो सुहाना बना दिया, लेकिन इसके साथ कई जगहों पर हादसे और दिक्कतें भी सामने आईं है। आपको बतादे कालकाजी इलाके में तेज हवाओं और बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा के इस्तीफे की मांग की है। पूर्व सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि बारिश से निपटने की पर्याप्त तैयारी नहीं की गई, जिससे यह जानलेवा हादसा हुआ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: स्वतंत्रता दिवस पर भी बरसेंगे बादल
आपको बतादे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी में आने वाले दिनों में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी आसमान में बादल और बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
गुरुग्राम में बारिश से मौसम सुहावना, लेकिन जलभराव से परेशानी
गुरुग्राम में गुरुवार सुबह हुई 44 मिमी बारिश ने तापमान में तीन डिग्री की गिरावट ला दी। बारिश ने जहां उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई। पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा और वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
यह भी पड़े:- वाराणसी चुनाव में फर्जी वोटरों का सहारा? कांग्रेस ने पीएम मोदी की जीत पर उठाए सवाल, रद्द करने की मांग
बारिश के पिछले दौर से भी नहीं मिली राहत
इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली के लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा जैसे कई इलाकों में तेज बारिश हुई थी, जिससे मिंटो ब्रिज, विजय चौक और निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास पानी भर गया था।