दिल्ली में इफ्तार पार्टी: होली के ठीक अगले दिन, यानि 15 मार्च को दिल्ली में एक बड़ी और खास इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल हुए। यह आयोजन दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां के द्वारा आयोजित किया गया, जिस पार्टी में सामाजिक सौहार्द और एकता की झलक साफ दिखाई दी।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया मित्रता का संदेश
कौसर जहां द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हम सब मिलकर सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारा देश विविधताओं से भरा है, लेकिन प्रेम, शांति और भाईचारे के धागे में हम सभी बंधे हुए हैं। भारत एक महान लोकतंत्र है और हमें इसे और मजबूत बनाना है।”
पहले ही दे दी ईद की बधाई
आयोजक कौसर जहां ने इफ्तार के महत्व को चिह्नित करते हुए कहा, “रमजान का पूरा महीना रहमतों और इबादतों का है। ऊपर वाला हम सभी को बरकत दे। 15 दिनों में ईद आ रही है, मैं सभी को पहले से ही ईद की मुबारकबाद देती हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन सामाजिक एकता और प्रेम का प्रतीक है।
होली और जुमे की नमाज पर मित्रता का उदाहरण
इस वर्ष होली और रमजान शरीफ का जुमा एक ही दिन रहा, लेकिन दिल्ली में दोनों पर्व शांति और मित्रता के साथ मनाए गए। इस पर कौसर जहां ने कहा, “यह हमारे देश की खूबसूरती है कि अलग-अलग धर्मों के लोग मिलकर खुशियां मनाते हैं। हमारी दुआ है कि देश में हमेशा ऐसा माहौल बना रहे।”
यह भी पढ़ें – CM Yogi Holi: होली पर सीएम योगी का खास अंदाज, होलिका भस्म की पूजा के बाद फाग उत्सव
कौन-कौन पहुंचा इफ्तार पार्टी में?
इस प्रोग्राम में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता सम्मिलित हुए। शाहनवाज हुसैन, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद कमलजीत सहरावत और जफर इस्लाम ने खजूर खाकर रोजा खोला। वहीं, सीएम रेखा गुप्ता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री प्रवेश वर्मा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
बीजेपी विधायक बिष्ट का बयान
मुस्तफाबाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “हमारे देश में प्रेम और भाईचारा ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। इस बार होली और जुमा साथ पड़ा, लेकिन देशभर में सौहार्द कायम रहा। जाति-धर्म भले ही अलग हों, लेकिन हमारी सोच और हमारा देश एक है।”
सामाजिक एकता की मिसाल बना इफ्तार
यह इफ्तार पार्टी सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक भी बना। राजनीति से अलग हटकर यह दिखाता है कि जब बात भाईचारे की आती है, तो पूरा देश एकजुट हो जाता है।
यदि आप Breaking News In Hindi, Latest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: