International Yoga Day 2023 : दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनियाभर में मनाया जाता है।
इस वर्ष विश्वभर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। इस वर्ष योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। योग प्राचीन काल से भारत की संस्कृति का हिस्सा रहा है. भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है।
और पढिये: भृगु सहिंता ग्रंथ: भृगु शास्त्री पंडित निखिल शर्मा यजमान की पत्रिका देखकर कर बता देतें है भविष्य।
ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जरिए भारतीय संस्कृति से जुड़ा योग विदेशों तक पॉपुलर हो गया, योग पर भारतीय संस्कृति मे पहली पुस्तक योग गुरु पतंजलि द्वारा योग सूत्र लिखी गई। पहले के समय में ऋषि-मुनि योग करके ही खुद को निरोग बनाकर रखते थे।
इसी क्रम मे आज मुख़र्जी नगर मे ममता सागर फाउंडेशन परिवार ने भी योग दिवस मनाया जिसका सबसे ज्यादा श्रेय मेरे बड़े भाई धीरज बंसल जी तथा छोटे भाई अमित कुमार पंडित को जाता है।
यह भी पढ़िए: ‘योग सभी का है, इस पर कोई कॉपीराइट नहीं’, PM मोदी की अगुआई में दुनिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
देश की खबरों के लिय यहाँ क्लिक करें