LPG Becomes Expensive: नई दिल्ली से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जो सीधे आपके घर की रसोई से जुड़ी है। आई इस खबर के अनुसार अब आपको एलपीजी यानी घरेलु रसोई गैस सिलेंडर आपको पहले से महंगा पड़ेगा। पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा, अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 तक की बढ़ोतरी की गई है।

LPG Becomes Expensive

अब देश के करोड़ों एलपीजी उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर के लिए पहले से 50 रूपए अधिक कीमत चुकानी होगी।
जहां पहले 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर सामान्य उपभोक्ताओं के लिए ₹803 में मिलता था, अब वही सिलेंडर ₹853 में मिलेगा।

वहीं, सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले लाभार्थियों के लिए भी कीमत में बदलाव किया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत अब एक सिलेंडर की कीमत ₹503 से बढ़कर ₹553 हो गई है।

पेट्रोलियम मंत्रालय यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है जब आम जनता पहले से ही काफी महंगाई की मार झेल रही है। रोजमर्रा में खाने-पीने की चीजों से लेकर ईंधन तक, हर चीज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

LPG Becomes Expensive
Source: Ndtv इंडिया

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हुई इस बढ़ोतरी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह फैसला एलपीजी वितरण कंपनियों द्वारा लिया गया है और यह सभी उपभोक्ताओं – चाहे वो सामान्य उपभोक्ता हों या उज्ज्वला योजना के लाभार्थी – पर समान रूप से लागू होगा।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर में भारत के लिए छिपा है ‘गोल्डन ऑपरच्युनिटी’, ये सेक्टर होंगे असली विजेता!

क्यों जरूरी है इस बढ़ोतरी पर चर्चा?

एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने का असर सिर्फ घरेलू बजट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इससे बाज़ारों में भी महंगाई बढ़ने की संभावना है। छोटे ढाबों, फूड स्टॉल्स और रेस्टोरेंट्स में भी आन जनता का खाना बेहद महंगा हो सकता है, क्योंकि ईंधन की लागत अब ज्यादा हो गई है।

आगे क्या?

केंद्र और दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक किसी तरह की सब्सिडी या राहत की घोषणा अभी नहीं की गई है। ऐसे में देशभर के उपभोक्ता एक बार फिर उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाया जाएगा ताकि आम जनजीवन पर महंगाई का बोझ कुछ हल्का हो सके।


यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ