Delhi Fire News: नई दिल्ली रविवार सुबह दिल्ली के वज़ीराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित पुलिस मालखाना अचानक आग की चपेट में आ गया, जिससे लोगो में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि 150 से अधिक वाहन—दो पहिया और चार पहिया—देखते ही देखते जलकर खाक हो गए।

Delhi Fire News

पुलिस के अनुसार, आग लगने की जानकारी सुबह तक़रीबन 4:30 बजे मिली। फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत एक्शन लिया और दमकल की सात गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6:20 बजे आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जांच जारी है…
पुलिस ने आग लगने के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा सके। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी लापरवाही की वजह से लगी हो सकती है।

नोएडा: टायर फैक्टरी में शुक्रवार रात लगी भीषण आग

इससे पहले नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक टायर फैक्टरी में भी भीषण आग लग गई। ‘एमआरएल टायर’ नामक यह फैक्टरी साइड बी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। आग इतनी तेजी से फैली कि 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: एक ही परिवार में 3 बच्चों सहित 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत.

सीएफओ प्रदीप कुमार चौक ने जानकारी दी कि आग रात करीब 10:30 बजे लगी और लगातार कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद भी अब तक 80% आग ही बुझाई जा सकी है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में भी किसी की जान नहीं गई है।

जाफराबाद: शनिवार को इमारत में लगी आग, एक की मौत

शनिवार को जाफराबाद इलाके में भी एक इमारत में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम 6:33 बजे मिली और तीन दमकल गाड़ियाँ तुरंत घटना स्थल के लिए रवाना की गईं। जब फायरफाइटर्स ने इमारत में दाखिल होकर आग पर काबू पाया, तो वहां एक जली हुई लाश मिली, जिसको देख सभी लोग हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: Employee exploitation: गले में पट्टा, इंसान नहीं कुत्ते समझे गए कर्मचारी – हैरान कर देने वाली हकीकत!

क्या कहता है ये सिलसिला?

दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद एक आग की घटनाएं सामने आना चिंता का विषय हैं। चाहे वज़ीराबाद का पुलिस मालखाना हो या नोएडा की फैक्टरी या जाफराबाद की इमारत—हर जगह लापरवाही भारी पड़ रही है।


यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: