नई दिल्ली: कर्नाटक में जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक के तीसरे दिन महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, “आक्रमणकारी मानसिकता वाले लोग भारत के लिए खतरा है।” उनका इशारा उन विचारधाराओं की ओर था, जो बाहरी आक्रांताओं को महिमामंडित करती हैं। औरंगजेब विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमें तय करना होगा कि हम बाहर से आए शासकों को आदर्श मानें या अपने गौरवशाली नायकों को सम्मान दें।”

दत्तात्रेय होसबोले
Source: Ndtv इंडिया

संघ का फोकस समाज, राजनीति नहीं

कर्नाटक में भाजपा सरकार के दौरान संघ पदाधिकारियों की मंत्रियों के निजी सहायकों के रूप में नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने पूरी तरह स्पष्ट कर दिया कि “संघ ने कभी ऐसा कोई दबाव नहीं डाला।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आरएसएस का मकसद समाज को संगठित करना है, न कि राजनीति में हस्तक्षेप करना।

वक्फ संशोधन और परिसीमन पर बातचीत

वक्फ संशोधन विधेयक पर चल रही संवाद को उन्होंने समाज के लिए ज़रूरी बताया। साथ ही, परिसीमन (डिलिमिटेशन) के मुद्दे पर उन्होंने दक्षिणी राज्यों की लोकसभा सीटों को बनाए रखने की वकालत की, ताकि क्षेत्रीय संतुलन बना रहे।

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा: गुनहगार कौन? फहीम खान गिरफ्तार, क्या खुलेंगे नए राज?

राम मंदिर: पूरे समाज की उपलब्धि

दत्तात्रेय होसबोले

राम मंदिर को लेकर बोले होसबोले, “यह केवल आरएसएस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि है।” उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक बताया, जो सदियों से जनमानस के भावनाओं से जुड़ा रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा

बैठक में आरएसएस ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा के खिलाफ एक मज़बूत प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव में इस्लामी कट्टरपंथी तत्वों द्वारा हिंदू समुदाय पर हो रहे अन्याय और उत्पीड़न को गंभीर चिंता का विषय बताया गया। आरएसएस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुजारिश की कि वे इस मामले पर ध्यान दें और बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहें।

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने हिंदू समाज के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए कहा, “बांग्लादेश में हो रही हिंसा केवल एक देश का मसला नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकारों के हनन का गंभीर मामला है। इसे वैश्विक स्तर पर उठाने की ज़रूरत है।”


यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: