सौरभ मर्डर केस: मेरठ सौरभ हत्याकांड में एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी मुस्कान सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद है, इसी बीच प्रेग्नेंट मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया गया जोकी पॉजिटिव आया है। इस खबर ने न केवल पूरे केस को नया रंग दे दिया है, बल्कि सौरभ के परिवार के सामने एक भावनात्मक और कानूनी उलझन भी खड़ी कर दी है।

सौरभ मर्डर केस

क्या है पूरा मामला?

सौरभ राजपूत, जो लंदन में अपनी नौकरी कर रहा था, अपनी बेटी के जन्मदिन पर भारत लोटा। लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि उसका भारत लोटना जिंदगी का दर्दनाक हादसा हो सकता है। कुछ ही दिन बाद, उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिए। यह मामला देशभर में कई दिनों तक सनसनी का विषय बना।

अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट तब सामने आया जब पुलिस प्रशासन ने मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मेरठ जेल के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि महिला डॉक्टर की गैर मौजूदगी में बाहर से गायनेकोलॉजिस्ट बुलाकर मुस्कान को दवाएं और ज़रूरी सलाह दी गई है।

सौरभ के परिवार ने रखी शर्त: DNA टेस्ट के बाद ही स्वीकारेंगे बच्चा

जब यह खबर सौरभ के परिवार वालों तक पहुंची, तो उनकी प्रतिक्रिया साफ थी — “अगर यह बच्चा सौरभ का हुआ, तो हम उसे ज़रूर अपनाएंगे। लेकिन अगर नहीं, तो उसका हमसे कोई नाता नहीं होगा।”

सौरभ मर्डर केस
Source: Ndtv India

सौरभ के भाई बबलू ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“सौरभ को भारत आए सिर्फ 6 दिन हुए थे, और फिर यह हत्या हुई। हमें शक है कि यह बच्चा उसका है भी या नहीं। हम DNA टेस्ट कराएंगे। अगर साबित हुआ कि बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे पालने से पीछे नहीं हटेंगे।”

यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: एक सप्ताह तक चला रिहर्सल, फिर यूं रची गई खौफनाक साजिश!

6 साल की बेटी पहले से नाना-नानी के पास

सौरभ और मुस्कान की एक 6 साल की बेटी भी है, जो इस समय अपने नाना-नानी के साथ रह रही है। सौरभ के परिवार ने पहले ही उस बच्ची को अपनाने की इच्छा जताई थी, लेकिन कानूनी पेचीदगियां अभी रास्ते में हैं।

जन्म से पहले ही कानूनी उलझनों में उलझा बच्चा

अब मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा भी विवादों और लोगो के सवालों के घेरे में आ गया है। DNA टेस्ट की मांग के साथ ही यह तय होगा कि वह सौरभ का वारिस है या नहीं। फिलहाल इस मासूम की किस्मत जेल की चारदीवारी और अदालत के फैसले के बीच अटकी हुई है।

क्या आगे होगा?

क्या मुस्कान का बच्चा सौरभ का साबित होगा?
क्या सौरभ का परिवार उसे अपनाएगा?
और क्या 6 साल की मासूम को उसका स्थायी घर मिलेगा?

इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों में कोर्ट और DNA रिपोर्ट्स ही तय करेंगी।


यदि आप Breaking News In HindiLatest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: