Waqf Bill Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ बिल के विरोध में निकले प्रदर्शनकरिओं ने सोमवार को अचानक हिंसक रूप ले लिया। अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण विरोध मार्च कुछ ही पलों में उग्र भीड़ में तब्दील हो गया, जिस पूरे क्षेत्र में तनाव का माहोल बन गया।

हिंसक प्रदर्शन में बदला मार्च
जंगीपुर के पीडब्ल्यूडी मैदान से शुरू हुए इस मार्च का मकसद था वक्फ बिल की वापसी की मांग को राष्ट्रीय राजमार्ग-12 तक पहुंचाना। लेकिन जैसे ही यह प्रदशन उमरपुर की ओर बढ़ा, वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो उठे और पुलिस के साथ तीखी झड़पें शुरू हो गईं।

पुलिस की गाड़ियां चढ़ी आग की भेंट
प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया — पत्थरबाज़ी की गई, शीशे तोड़े गए और फिर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इलाके में आगजनी और हिंसा का आलम ऐसा था कि पुलिस को कुछ समय के लिए वहां से पीछे हटना पड़ा।
VIDEO | West Bengal: People hold protest against Waqf (Amendment) law in Jangipur, Murshidabad. Protest turned violent as they allegedly vandalised a police vehicle and set it on fire.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz pic.twitter.com/GUu0RsrQQo
बनियापुर और उमरपुर में जमकर बर्बादी
केवल पुलिस प्रशासन ही नहीं, इन उपद्रवियों ने स्थानीय घरों को भी नहीं छोड़ा। बनियापुर और उमरपुर जैसे इलाकों में बड़ी संख्या में घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
लगभग आधे घंटे की हिंसा के बाद जंगीपुर के थाना प्रभारी (ओसी) और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस टीम घटनास्थल पर मौके पर तुरंत पहुंची। बल प्रयोग करते हुए हालात को नियंत्रण में लाया गया। हालांकि, अभी भी इलाके में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

स्थिति पर नजर
पुलिस प्रशासन ने हिंसा फैलाने वालों की पहचान करना शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया क्लिप्स के जरिए जांच की जा रही है। मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और हालात को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
यदि आप Breaking News In Hindi, Latest News, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो उनकी आधिकारिक वेबसाइट JKS TV NEWS पर जाएँ: