UP Flood News:- उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। मिर्जापुर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी सहित कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि हादसों में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है आईये जानते है आगे की ख़बर।

मिर्जापुर में हालात बेहद गंभीर
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जापुर जिला सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहा है। यहां गंगा नदी का जलस्तर वर्ष 2021 के रिकॉर्ड को पार कर गया है।
- चुनार में गंगा 2021 के उच्चतम जलस्तर से 7 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
- नरायणपुर में स्थिति और भयावह है, जहां नदी 2021 के स्तर से 18 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी है।
अधिशासी अभियंता (बाढ़ मंडल) हरिओम गुप्ता ने बताया कि 36 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। बताया गया कि यह स्थिति चंबल नदी के उफान के कारण बनी है, जिससे गंगा में बाढ़ का पानी बढ़ा है।
प्रयागराज और पूर्वांचल के जिले भी प्रभावित
प्रयागराज में यमुना नदी खतरे के निशान 84.74 मीटर से 1.19 मीटर ऊपर बह रही है। छतनाग क्षेत्र में भी जलस्तर सामान्य से 58 सेंटीमीटर अधिक उपर है।
पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, श्रावस्ती और लखनऊ मंडल के लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में शारदा नदी ने भी खतरे का निशान पार कर लिया है। हालांकि, अधिकारियों को उम्मीद है कि देर रात जलस्तर में गिरावट आ सकती है।
बारिश से जुड़े हादसों में 14 की मौत
लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और डूबने की घटनाएं सामने आई हैं।
- चित्रकूट में दो, महोबा में दो और उन्नाव में एक बच्ची की मौत हुई।
- प्रयागराज के फाफामऊ में तीन और बमरौली एयरपोर्ट के पास दो लोग डूबे।
- बिजनौर, सीतापुर और मुरादाबाद में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उत्तरकाशी बादल फट: धराली में 20 सेकंड में तबाही, कल्प केदार मंदिर बहा, दर्जनों लापता
प्रशासन राहत कार्यों में जुटा
बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में राहत कार्यों के तहत तीन हजार से अधिक लंच पैकेट और 300 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं। एडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि प्रशासन प्रभावित परिवारों तक हरसंभव मदद पहुंचा रहा है।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत कार्य तेज कर दिए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आपात स्थिति में प्रशासन की मदद लें।