जिस समारोह में जाते समय हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन

जनरल बिपिन रावत: जिस समारोह में जाते समय हुआ था, बिपिन रावत का निधन वहां वहां पहुचेंगे उनके उत्तराधिकारी मौजूदा CDS, अधिकारियों के मुताबिक, सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज ही वेलिंगटन स्थित डीएसएससी का दौरा करने वाले हैं।

जिस समारोह में जाते समय हुआ था जनरल बिपिन रावत का निधन
मौजूदा CDS अनिल चौहान करेंगे वेलिंगटन का दौरा

स्वर्गवासी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में आज उनके बदले उनके उत्ताधिकारी जनरल अनिल चौहान वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज का दौरा करेंगे। इस बीच वह वहां वह भाषण भी देंगे। जनरल चौहान का यह दौरा सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद हो रहा है।

बता दें, आठ दिसंबर, 2021 CDS जनरल बिपिन रावत भाषण देने डिफेंस स्टाफ कॉलेज के लिए वेलिंगटन जा रहे थे। इसी दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। इस हादसे में उन की पत्नी मधुलिका रावत व 12 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी जान गंवा दी थी। 

अक्तूबर में नए CDS बने अनिल चौहान

रक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सीडीएस जनरल अनिल चौहान आज ही वेलिंगटन स्थित डीएसएससी का दौरा करने वाले हैं। वर्तमान सीडीएस ने जनरल रावत के साथ मिलिट्री ऑपरेशंस के महानिदेशक और फिर पूर्वी सेना कमांडर के रूप में काम किया है।उन्हें जनरल रावत के बाद इसी वर्ष अक्तूबर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना गया था।

CDS स्वर्गगत सैनिकों के परिवारों के साथ करेंगे दौरा.

अधिकारियों ने बताया, वर्तमान सीडीएस अनिल चौहान उन सभी सैनिक परिवारों के साथ वेलिंगटन का दौरा करेंगे, जिन्होंने 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी। 

भारतीय नौसेना के मुताबिक, दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर प्रशिक्षु को ट्राफी दी जाएगी। इसकी घोषणा आज जनरल चौहान करेंगे। भारतीय सेना 10 दिसंबर को दिवंगत सीडीएस के लिए एक स्मृति व्याख्यान भी आयोजित कर रही है।

Follow Us On

latest news – जरनल बिपिन रावत का अधूरा भाषण पूरा करने पहुंचेंगे मौजूदा CDS

Other Latest News – भाजपा प्रत्याशी पर लगा शराब एवं पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप


देश दुनिया से जुडी बड़ी ख़बरों का Latest Update पाने के लिए बने रहें. Jkstvnews के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *