धीरज साहू-अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और अभी भी कार्रवाई जारी है|पता चला है कि 30 अलमारियों में ठूंस-ठूंस कर नोटों के बंडलरखे थे |जिसमें अधिकतर 500 रुपये की गड्डियां और कुछ 200 रुपये की गड्डियां भी नजर आ रही थी पहली नजर में तो लगता है कि किसी बैंक की तस्वीर है, लेकिन जब तस्वीर के पीछे की सच्चाई जब सामने आयी तो हर कोई हैरान हो जाता है. ये नोटों के बंडल कांग्रेसी सांसद के पास से बरामद हुई

बतादे  झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पिछले तीन दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी हैं| ये कार्रवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) के ठिकानों पर चल रही है. अब तक जांच एजेंसियों की इस कार्रवाई में करीब 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और अभी भी कार्रवाई जारी है. पता चला है पता चला हैं की 30 अलमारी मैं नोटों के बंण्डल बरामद किये गए थे |

 

धीरज साहू

फंस गए धीरज साहू? 210 करोड़ कैश बरामद, 8 मशीनों से नोटों की गिनती… चुनाव में बताई थी केवल 34 करोड़ संपत्ति! 

धीरज साहू- जांच एजेंसियों की तरफ से नोटों की गिनती जारी 

धीरज साहू-नोटों की गिनती में 30 से अधिक बैंक कर्मी लगे हुए हैं. नोट गिनने के लिए आठ से अधिक मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. नोटों से भरे करीब 150 बैग बोलांगीर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में ले जाए जा चुके हैं. छापेमारी में 210 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद हुई है. ये इतनी बड़ी खेप है, इसका अंदाजा ऐसे ही लगा सकते हैं नोटों को गिनने वाली मशीने भी फुक चुकी थी जिसके बाद हैदराबाद और भुवनेश्वर से नोट गिनने वाली बड़ी मशीनें मंगाई गई हैं आगे की कार्येवहि अभी भी जारी हैं.

और पढ़े – Uttrakhand Crime News: तंत्र-मंत्र के चलते पिता ने की दो बेटियों की हत्या पुलिस जाँच मैं जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *