Uttrakhand Crime News: काशीपुर मे 25 नवम्बर को हुए डबल मर्डर के मामले मे पुलिस ने मोहल्ला खालिद कालोनी निवासी अली हसन को गिरफ्तार किया है
उपरी जादू टोनो को लेकर अपनी दो पुत्रियों की ह्त्या कर दी थी 25 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर में दो सगी बहनों की अलग अलग चारपाई पर लाश पड़ी है।
अभियुक्त अली हसन ने अपनी पुत्रियां फरीन उम्र 19 वर्ष व यासमीन उम्र 11 वर्ष के शव विश्रिप्त अवस्था में चादरों से ढक कर रखे थे व शवों से दुर्गंध आ रही थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचायत नामा कर पोस्ट मार्टम कराया
इस घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया अली हसन उर्फ सूरज और उसका परिवार तंत्र-मन्त्र पर काफी विश्वास रखता था परिजनों ने बताया कि उनके घर पर किसी बाहरी हवा एंव चुड़ैल का साया है जिसनें उसकी दोनों बेटियों फरीन और यासमीन को अपनी पकड़ में ले रखा है।
उनके शरीर से तांत्रिक विद्या के माध्यम से चुड़ैल / उपरी हवा के साये को बाहर निकालनें के लिये अभियुक्त अली हसन अपनी दोनों बेटियों को भूखा-प्यासा रख कर तरह-तरह की यातनाएं दे रहा था तथा अली हसन ने अपने परिवार के साथ मिलकर उपचार के नाम पर मारपीट कर फरीन व यासमीन की हत्त्या की है
परिवार के अन्य सदस्यों हुसैनजहाँ ,फरमान ,मौ०रिजवान, अरमान,साईन पुत्री की भी मानसिक स्थिति सही नही होने के कारण पुलिस द्वारा उक्त परिजनों का मानसिक उपचार कराने हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती करा दिया गया है वही अभियुक्त अली हसन के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है I
देश दुनिया से जुडी ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहें