Latest News Bal Mukund Acharya: जयपुर बीजेपी में विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह मुकदमा पीड़ित सूरजमल रैगर ने दर्ज करवाया है।
जयपुर के हवा महल क्षेत्र से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। यह मुकदमा पीड़ित सूरजमल रैगर ने दर्ज कराया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मीट की अवैध दुकानों को बंद कराने के लिए कह रहे थे। पीड़ित शख्स ने बीजेपी विधायक के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट सहित और भी अन्य मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया
ये भी पढें: करोड़ों परिवारों को हमारी योजनाओं का मिल रहा लाभ – PM मोदी
मीट की दुकान बंद कारने को लेकर चर्चा में बालमुकुंद
आपको बतादे , राजस्थान विधानसभा के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह अवैध रूप से मीट बेचने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहे थे। बालमुकुंद ने सड़क पर मीट की अवैध दुकान लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उस समय कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
ये भी पढें: 210 करोड़ कैश बरामद, 8 मशीनों से नोटों की गिनती main चुनाव में बताई थी केवल 34 करोड़ संपत्ति
ये भी पढें: राजस्थान: कौन हैं ‘बाबा बवाल’ बालमुकुंद आचार्य, जिन्होंने चुनाव जीतते ही ‘बालकनाथ’ को दे दी टक्कर